Sahebganj: साहेबगंज में युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गयी. यह घटना जिले के तालझरी थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास हुई. मंगलवार एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान विकास कुमार साह उर्फ विक्की के रूप में की गयी है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुटी हुई है.
चाकू से गला रेतकर की गयी है हत्या
जानकारी के अनुसार, युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या की गयी है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है
शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव की पहचान की.
घटनास्थल पर डिस्पोजल और शराब की बोतल मिली
घटनास्थल से शराब की बोतल और डिस्पोजल बरामद किया गया है. आशंका जतायी जा रही है कि विक्की और आरोपियों ने एक साथ बैठकर शराब पी होगी. इसी दौरान किसी विवाद को लेकर विक्की की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गयी.