Sahibganj : एक मालवाहक जहाज के पलटने से गंगा नदी में नौ हाईवा ट्रक डूब गये हैं. साथ ही कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. यह हादसा गुरुवार की रात करीब एक बजे हुआ है. अंतरराज्यीय फेरी सेवा घाट साहिबगंज और मनिहारी के बीच चलने वाला मालवाहक जहाज डूब गया है.
जानकारी के अनुसार जहाज के गंगा में पलट जाने से नौ पत्थर और चिप्स लदे हाईवा गंगा में डूब गये. इन वाहनों पर सवार ड्राइवर और खलासी के भी डूब जाने की बात सामने आ रही है. मुफस्सिल थाना पुलिस वहां पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी हैं. रेस्क्यू कर लोगों को निकालने की तैयारी की जा रही है.
तेज हवा के झोंके से जहाज डगमगाया
जानकारी के मुताबिक मालवाहक जहाज रात को गरम घाट से ओवरलोडेड वाहनों को लेकर मनिहारी के लिए रवाना हुआ था. बीच गंगा में तेज हवा के झोंके से जहाज डगमगाने लगा. देखते देखते 17 ट्रक में 9 ट्रक बीच गंगा में समा गये. इस हादसे नें कई लोगों की मारे जाने की खबर है. लगातार रेस्क्यू जारी है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच रही है.
पहले भी हुई हैं[wpdiscuz-feedback id=”wzdt8rty5j” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback] इस तरह की घटनाएं
2020 में राजमहल से पश्चिम बंगाल के मानिकचक जा रहा जहाज अनियंत्रित होकर पलट गया था. कई ट्रक गंगा में समा गये थे. कई लोगों की मौत भी हुई थी. इससे पहले 2018 में समदा में एक जहाज पलट गया था जिसमें भी कई लोगों की मौत हुई थी.
[wpse_comments_template]