
साहिबगंज: मालवाहक जहाज के पलटने से गंगा नदी में डूबे 9 हाईवा ट्रक, कई लोगों के मरने की आशंका

Sahibganj : एक मालवाहक जहाज के पलटने से गंगा नदी में नौ हाईवा ट्रक डूब गये हैं. साथ ही कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. यह हादसा गुरुवार की रात करीब एक बजे हुआ है. अंतरराज्यीय फेरी सेवा घाट साहिबगंज और मनिहारी के बीच चलने वाला मालवाहक जहाज डूब गया है. जानकारी के अनुसार जहाज के गंगा में पलट जाने से नौ पत्थर और चिप्स लदे हाईवा गंगा में डूब गये. इन वाहनों पर सवार ड्राइवर और खलासी के भी डूब जाने की बात सामने आ रही है. मुफस्सिल थाना पुलिस वहां पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी हैं. रेस्क्यू कर लोगों को निकालने की तैयारी की जा रही है.