Sahibganj : जिले के बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार उरांव और अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता ने 6 अगस्त की रात रिसोड़ चेक नाका और सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर कांवरियों के लिए की गई व्यवस्था का ज़ायज़ा लिया. अधिकारियों ने बंगाल सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों और कांवरिया शिविरों के प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की. साथ ही किसी तरह की सूचना पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया. एसडीपीओ ने बंगाल सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों को कांवरियों के सहूलियत के मद्देनज़र सख़्ती से निर्धारित नो एंट्री का अनुपालन करने को कहा. ज़रूरत के मुताबिक सड़कों पर वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करने का निर्देश दिया गया.
एसडीपीओ ने इस दौरान रिसोड चेक नाका का भी निरीक्षण किया. साथ ही चेक नाके में मौजूद परिचालन रजिस्टर की भी जांच की. बहुचर्चित रिसोड चेकनाके से लापरवाहियों की सूचना मिलती रहती है. एसडीपीओ ने चेकपोस्ट पर तैनात पदाधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को बिना माइनिंग चालान के पास ना करने का सख़्त निर्देश दिया. इस मौके पर बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव, सीओ देवराज गुप्ता, थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : बिना माइनिंग चालान के स्टोन चिप्स लदे 15 ट्रक जब्त, बड़ा खेल उज़ागर
Leave a Reply