Sahibganj : साहिबगंज के डीडीसी सतीश चंद्रा ने दूसरे दिन शनिवार को जिले के मंडरो प्रखंड के पहाड़िया गांवों का दौरा कर वहां की स्थिति जानी. उनके साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार, मंडरो बीडीओ मेघनाथ उरांव, डीएमएफटी पदाधिकारी विशंभर पटेल भी थे. इस दौरान इन लोगों ने पहाड़िया गांव जाननी भिट्ठा, दामिन भिट्ठा, आमजोड़ी पहाड़, सुंदर पहाड़, गढ़ी पहाड़ में गए और ग्रामीणों से मुलाकात की. ग्रमीणों के बीच 250 कंबल का वितरण किया गया. डीडीसी ने आदिम जनजाति महिला-पुरुषों से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं के लाभ की जानकारी ली. गांवों में पेयजल, शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य सुविधा, सड़क, आवास, खेल मैदान व अन्य व्यवस्था की जानकारी ली. पीएम आवास, जनमन योजना, एसबीएम सहित अन्य योजनाओं का भी हाल जाना.
उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना, लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी किया. संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को योजनाओं को तय समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि प्रशासन की टीम का आदिम जनजाति पाहड़िया गांवों के भ्रमण का उद्देश्य सरकार की योजनाओं की धरातल पर स्थिति का आकलन करना है. डीडीसी ने बताया कि जाननी भिट्ठा गांव में प्रधानमंत्री जनमन आवासीय योजना के तहत 16 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया गया. 1 फरवरी को 7 लाभुकों को राशि भुगतान किया गया था. मौके पर पंचायत सेवक,जन सेवक सहित दर्जनों कर्मी व सैंकड़ों पहाड़िया ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड में जल्द रिलीज होगी फिल्म ‘ये धरती हमारी’, आदिवासी समाज की समस्या व संघर्ष की है कहानी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3