Sahibganj : डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर 23 मार्च को तालझारी प्रखंड में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत दो टीबी मरीजों को पोषाहार उपलब्ध कराया गया. दोनों मरीजों को निश्चय मित्र के रूप में गोद लिया गया है. दोनों के नाम सगर्भंगा गांव निवासी सलोमी किस्कू व दंगाटोंक गांव निवासी दिलीप पहाड़िया है. दोनों को बीडीओ साइमन मरांडी, टीबी सुपरवाइजर कुणाल हांसदा व बीटीटी अवधेश ठाकुर के माध्यम पोषाहार उपलब्ध कराया गया. इसके साथ ही दोनों मरीजों के स्वास्थ्य जांच भी की गई. रिपोर्ट नेगेटिव आने से स्थति में सुधार बताया गया.

यह भी पढ़ें : साहिबगंज : बेटे को मां के अवैध संबंध का हुआ शक, प्रेमी की हत्या की


Subscribe
Login
0 Comments
