Sahibganj : सिद्धो कान्हू स्टेडियम में मंगलवार को गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल संपन्न हो गया. डीसी राम निवास यादव व एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने 19 जनवरी से ज़ारी परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया.

पूर्वाभ्यास में जैप-9 के जवानों की टुकड़ी सहित महिला, पुरूष पुलिस जवान व गृह रक्षा वाहिनी कैडरों ने हिस्सा लिया. सार्जेन्ट मेजर व सार्जेन्ट ने परेड का नेतृत्व किया. इस मौके पर डीसी ने सभी का उत्साहवर्द्धन किया. साथ ही संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को परेड को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.

सिदो कान्हू स्टेडियम में होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का पूर्वाभ्यास करते हुए डीसी राम निवास यादव ने सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उपायुक्त ने ध्वजारोहण का पूर्वाभ्यास भी किया और जवानों की 10 टुकड़ियों द्वारा किये गए परेड की सलामी भी ली.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : भारत अब भी कृषि प्रधान देश : डीसी
[wpse_comments_template]