डीसी ने की खनन विभाग की समीक्षा बैठक Sahibganj : साहिबगंज डीसी हेमंत सती ने सोमवार को समाहरणालय में जिला खनन विभाग की समीक्षा बैठक की. उन्होंने राजस्व संग्रह की स्थिति की जानकारी ली. राजस्व वसूली में आ रही चुनौतियों पर भी चर्चा की. उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन पर रोकने लगाने के लिए कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया. कहा कि अवैध खनन करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. साथ ही राजस्व वसूली में आ रही बाधाओं को जल्द दूर करें. डीसी ने अधिकारियों से कहा कि अवैध उत्खनन के जितने भी मामले पूर्व में सामने आए हैं, उन सभी पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने बताया कि मिट्टी खनन का सर्वे अनुमोदित किया जा चुका है. इसके तहत जिले में संचालित सभी मिट्टी खनन व ईंट भट्ठों की जांच की जाएगी. अवैध खनन रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. जो भी अवैध खनन में संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ काननी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर जिला खनन निरीक्षक समेत विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : महाकुंभः">https://lagatar.in/mahakumbh-lakhs-of-people-arrested-on-the-road-hungry-thirsty-and-distressed/">महाकुंभः
रोड अरेस्ट हुए लाखों लोग, भूखे, प्यासे और बेहाल हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

साहिबगंज : अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश
