Sahibganj: उधवा थाना क्षेत्र के दक्षिण पलासगाछी पंचायत अंतर्गत मोहब्बत टोला गांव में 7 मई को झामुमो नेता केताबुद्दीन शेख ने अग्नि पीड़ित परिवार को राहत सामग्री का वितरण किया. पीड़ित मनारूल शेख के परिवार से मिलकर सूखा राशन, कंबल, चावल तथा अन्य सामग्री प्रदान किया. केताबुद्दीन शेख ने कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़े रहेंगे. गौरतलब है कि मनारूल शेख के घर में खाना बनाने के दौरान बीते गुरुवार को आग लग गई थी. घटना में घर में रखे 15 हजार नगद,आवश्यक दस्तावेज, दो मवेशी, कपड़ा सहित हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था. आगजनी में दो महिलाएं भी झूलस गई थी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि तजेरुल हक, मजबूर शेख, दुलाल शेख, दिलावर रहमान आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज:विद्यार्थियों ने चित्र के माध्यम से उकेरी अपनी परिकल्पना
Leave a Reply