Search

साहिबगंज : लालबाथानी में आग से कई घर जले, बच्ची की मौत

Sahibganj : सदर प्रखंड के लालबाथानी के हाजी मोहिउद्दीन टोला में सोमवार को आग लगने से कई घर जलकर खाक हो गए. घटना में एक डेढ़ साल की बच्ची की जलने से मौत होने की सूचना है. आग चूल्हे की चिंगारी से लगी और एक घर से कई घरों को चपेट में ले लिया. भीषण आग में घरों के सभी सामान जल गए. वहीं, गांव के फिरोज की डेढ़ साल की बेटी साबिया खातून की जलने से मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. इसके साथ ही दर्जनों बकरियां भी जल गईं. सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी शशि सिंह अग्नि शमन टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. टीम ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. साहिबगंज सदर अस्पताल से मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंची और आग से झुलसे लोगों के इलाज में जुट गई. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp