सावन मास के एकादशी पर किया गया भव्य आयोजन
Sahibganj : सावन मास के एकादशी पर मारवाड़ी परिवारों की ओर से शहर के चौक बाजार से डाकीनाथ महादेव मंदिर तक भव्य निशान यात्रा निकाली गई. विधि विधान से निकाली गई 101 निशान शोभा यात्रा में बाहर मिर्जाचौकी, बरहरवा सहित आसपास के मारवाड़ी परिवार के लोग शामिल हुए. शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग से भ्रमण करते हुए पुरुषोत्तम गली स्थित खाटू श्याम मंदिर में जाकर संपन्न हुई. कार्यक्रम में संध्या बेला में खाटू बाबा मंदिर में ज्योत जागरण व कीर्तन भजन का आयोजन होगा.30 जुलाई को होगा कार्यक्रम का समापन
[caption id="attachment_714798" align="aligncenter" width="272"]alt="" width="272" height="181" /> कार्यक्रम में शामिल महिलाएं[/caption] दूसरे दिन 30 जुलाई को भी ज्योत जलाया जाएगा व पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम का समापन होगा. कार्यक्रम में सूरज शर्मा, अंकित केजरीवाल, सौरभ अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, शंकर खंडेलवाल, विकास कौशिक, ज्योति अग्रवाल, सोनी चौधरी, पिंकी गोयल, ज्योति भारद्वाज, नेहा कुमारी सहित सैकड़ों पुरुष-महिलाएं मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=714579&action=edit">यह
भी पढ़ें: साहिबगंज : बलुआ दियारा में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या की [wpse_comments_template]