Sahibganj : उधवा प्रखंड में राज्य संपोषित योजना अन्तर्गत उधवा कचहरी उच्च स्तरीय पुल से पियारपुर बाजार उच्च स्तरीय पुल तक 4.2 किमी सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने फीता काट कर किया. सड़क का निर्माण 3.83 करोड़ की लागत से होगा.
शिलान्यास के बाद पियारपुर मध्य विद्यालय प्रगाण में स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि उधवा में कई योजनाओं की सौगात मार्च तक दी जायेगी. लम्बे समय से ग्रामीणों की मांग पर उधवा से पियारपुर के सड़क की स्वीकृति दी गई.

स्थानीय समाजसेवी मो.बदरुद्दीन ने मंत्री के समक्ष प्राणपुर व पलाशगछी में गंगा कटाव निरोधक कार्य की स्वीकृति देने, पियारपुर मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेडेशन करने, जीएन उच्च विद्यालय को प्लास टू में अपग्रेडेशन करने, दियारा क्षेत्र के जमीन दाखिल खारिज शुरु करवाने, पियारपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की नियुक्ति करने व किसानों के बिजली बिल अधिक आ जाने पर अंकुश लगाने की मांग की.
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य सहिया के शिष्टमंडल ने भी मंत्री आलमगीर आलम से मिलकर मांग पत्र सौंपा. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकातुल्ला खान, प्रखंड अध्यक्ष मो.बदरुद्दोजा, राजमहल नगर अध्यक्ष मो.केताबुद्दीन, महताब आलम, हाजी शौकत अली, अश्विनी आनंद, गुलाब शेख, नबीद अंजूम, आजाद शेख, मो.मुस्तकीम, सैदूल रहमान, मेहबूब आलम, भोदू शेख, रफीकुल शेख समेत अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : जनवरी में माह साहिबगंज सर्किल से 17 करोड़ राजस्व की वसूली






