Sahibganj : स्वच्छ भारत मिशन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत 21 सितंबर को उधवा प्रखंड में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया. अभियान के तहत प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर जल सहिया दीदी के द्वारा व्यापक रूप से ग्रामीणों को जागरूक किया गया. साथ ही ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन को लेकर भी जानकारी दी गई. स्वच्छता अभियान की अगुवाई संबंधित पंचायतों के मुखिया द्वारा किया गया. स्वच्छता के बल पर सुंदर गांव की परिकल्पना साकार होने की बात कही गई. जागरूकता अभियान में लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग से बचने के अलावा साफ सफाई को लेकर जागरूक किया. मौके पर प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार, एसएम प्रियरंजन घोष, जल सहिया, स्वयं सहायता समूह के महिला व स्कूल के बच्चे सहित अन्य थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : मोटरसाइकिल के चपेट में आकर साइकिल सवार हुआ घायल