Sahibganj : अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की तरफ़ से 21 अगस्त को गंगा विहार स्थित वृद्धाश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहिबगंज के सचिव सह वरीय सिविल जज धर्मेन्द्र कुमार ने आश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त की. आश्रम में रह रहे वृद्धों को साड़ी और धोती दिया गया. उन्होनें कहा कि हमारी प्राचीन सभ्यता का ह्रास होता जा रहा है. समाज में वृद्धों की उपेक्षा बहुत ही निंदनीय है. बुजुर्ग हमारे वजूद हैं. वह बोझ नहीं हैं. हमें वरिष्ठजनों का सम्मान करना चाहिए, उनसे उनके अनुभवों से खुद को एक बेहतर और सफल नागरिक बनाना चाहिए.
सिविल जज धर्मेन्द्र कुमार ने वृद्धाश्रम में निवास कर रहे सभी वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य जाना. आश्रम के प्रतिनिधियों से सभी वरिष्ठ नागरिकों की ठीक से देखभाल करने का आग्रह किया. उनके मनोरंजन की व्यवस्था करने की आवश्यकता जताई और इस संबंध में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही कहा कि प्राधिकार नियमित रूप से वृद्धाश्रम का दौरा करेगा ताकि वृधाश्रम में रह रहे सभी वृद्धों का ध्यान रखा जा सके. वृद्धाश्रम में फिलहाल 9 पुरुष और 11 महिलाएं हैं. कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर सुबोध कुमार भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : एनएच भूमि अधिग्रहण और पीएम किसान निधि योजना को लेकर शिविर आयोजित
Leave a Reply