Sahibganj : आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने 23 मार्च को 60/40 नियोजन नीति का विरोध जुलूस निकालकर किया. जुलूस साहिबगंज महाविद्यालय से पटेल चौक होते हुए जिला समाहरणालय द्वार तक गया, जहां छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. जुलूस का नेतृत्व छात्र मनोहर टुडू, मेरी बास्की व बाबूधन टूडू कर रहे थे. छात्र-छात्राएं अपने हाथों में 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करो, 60-40 नियोजन नीति मंजूर नहीं, जेएसएससी व जेपीएससी परीक्षा में स्थानीय भाषा को अनिवार्य किया जाए, उम्र सीमा में 5 वर्ष छूट दी जाए, कट ऑफ मार्क निर्धारित किया जाए समेत अन्य स्लोगन लिखी तख्तियां थाम रखे थे. जुलूस में झारखंड सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए. जुलूस में विनोद मुर्मू, सुनील सोरेन, अजय टुडू, प्रेम मरांडी, दिलीप दास, लक्ष्मण टुडू, मोहन मुर्मू, सुनीता मुर्मू, सलोनी बेसरा, शिलवंती टुडू, संगीता टुडू समेत अन्य छात्र-छात्राएं शामिल हुई.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : बेटे को मां के अवैध संबंध का हुआ शक, प्रेमी की हत्या की