जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अफसरों को दिया निर्देश
Sahibganj : साहिबगंज जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को साहमारणालय सभागार में डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में हुई. डीसी ने अधिकारियों को जिले में खनिजों-पत्थरों का अवैध खनन व ढुलाई तथा बालू की तस्करी करने वालों पर सख्त निगरानी रखने का निर्देश दिया. इसके लिए गश्ती बढ़ाने व चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच करने को कहा. साथ ही समय-समय पर रात में बड़े पैमाने पर औचक छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही अवैध खनन की शिकायतों की जांच करने, खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर खनन न हो इसके लिए सीमांकन की जांच करना, अवैध बाल उठाव पर रोक के लिए नियमित छापेमारी करने, सभी चेकनाकों पर निगरानी बढ़ाने को कहा. अवैध खनन व परिवहन से संबंधित मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
रात में चलने वाले अवैध क्रशर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें
डीसी ने टास्क फोर्स को रात में चलने वाले अवैध क्रशर की जांच कर उन पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही खनन पट्टाधारियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से जल छिड़काव करने पर्यावरण की सुरक्षा का ख्याल रख सड़कों पर भी पानी का छिड़काव सुनिश्चित करवाने को कहा. वहीं, एलसीटी घाटों से खनिजों की ढुलाई की सीसीटीवी फुटेज से नियमित जांच करने की बात कही. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि मंडरो अंचल अंतर्गत चौकी थाना क्षेत्र में अवैध खनिज ले जा रहे ट्रक पर प्राथमिक दर्ज की गई है. वहीं, ओवरलोड वाहनों से 3.92 लख रुपए की वसूली की गई. अवैध खनन व परिवहन करने वालों से 7.70 लाख रुपये जुर्माना की वसूली की गई. खनन पदाधिकारी ने विभिन्न अंचलों में वहां के सीओ की ओर से अवैध खनन के मामलों में हुई कार्रवाई का ब्योरा दिया. एसपी कुमार गौरव ने सभी अंचल अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के चेकनाकों पर रजिस्टर व सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच सुनिश्चित करने को कहा.बैठक में डीसी व एसपी के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, सदर एसडीओ रवि जैन, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार व सभी अंचल व थाना प्रभारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे.
यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि शुरू, जेल से ईडी ऑफिस लेकर पहुंची टीम
Leave a Reply