
साहिबगंज : बरहेट में टोटो व स्कूटी में टक्कर, चार लोग घायल

Sahibganj : बरहेट के तीन मुहानी पर शुक्रवार को टोटो व स्कूटी में टक्कर हो गईँ. दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बरहेट सीएचसी ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज रेफर कर दिया. घायलों में सीमलढाब निवासी रश्मि हांसदा, बराहगढी की विनीता हांसदा, चार साल की बच्ची सबीना मुर्मू और कुसमा गांव निवासी धनेश्वर साह शामिल हैं. धनेश्वर साह के हाथ में फ्रैक्चर है, जबकि सबीना मुर्मू के हाथ की तीन अंगुलियों में गहरा जख्म है. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेजा गया है. [wpse_comments_template]