Sahibganj: जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के आज़ाद नगर में एक युवक पर गोलीबारी करने के आरोपी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने 5 मई को प्रेसवार्ता में बताया कि 24 अप्रैल को आजाद नगर कबाड़ी दुकान के पीछे स्थित मोहल्ले में बड़ा पंचगढ़ निवासी रंजीत कुमार मंडल (25) को राजू पासवान, संजय उरांव व अन्य 3-4 अज्ञात बदमाशों ने ग़ोली मारकर जख्मी कर दिया था. घायल रंजीत कुमार मंडल की मां महामाया देवी के बयान पर जिरवाबाड़ी ओपी में कांड संख्या 92/ 23 दर्ज किश्स गया था. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी तौर पर अनुसंधान करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर छोटा लोहंडा निवासी सुजय दास को देसी लोडेड कट्टा व चार गोली के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में सुजय दास ने वारदात की बात कबूलते हुए सकरीगली निवासी अपने एक साथी छोटू पासवान के संलिप्त होने की बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने छोटू पासवान के घर छापामारी कर उसके घर से देसी राइफल, 13 गोली 3.15 व एक गोली 7.62 की बरामाद किया गया. गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास भी रहा है. उसके ऊपर बोरियो थाना में कांड संख्या 381/19 दर्ज है. अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. मौके पर एसडीपीओ राजेन्द्र दुबे, इंस्पेक्टर शशिभूषण, ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश,एसआई सौरभ, विक्रम कुमार आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:बोरियो में आंगनबाड़ी सेविका की हत्या पर भाजपा ने सरकार को घेरा
Leave a Reply