Ranchi : नए जमाने में अत्याधुनिक स्टील बनाने के लिए सेल विशेषज्ञों की टीम बनाएगा रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर फॉर आयरन एंड स्टील(आरडीसीआईएस) के लगभग 42 माह प्रबंधकों के साथ हुई इस बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके लिए इन महा प्रबंधकों के साथ आरडीसीआईएस के कार्यपालक निदेशक निर्विक बनर्जी जूम बैठक में इसके लक्ष्य को निर्धारित किया.
इसे भी पढ़ें- नदियों के संरक्षण के लिए झारखंडवासी सबसे संवेदनशील, गंगा क्वेस्ट 2021 में भागीदारी में झारखंड अव्वल
नए युग में इस्पात निर्माण
इसमें उन्होंने कहा कि इस नए युग में इस्पात निर्माण के लिए समान हित धारकों के साथ हाथ मिलाकर राष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञों की एक टीम बनाने की जिम्मेदारी है. सेल और इस्पात मंत्रालय के लक्ष्यों के अनुरूप कम लागत में उच्च कोटि युक्त इस्पात बनाने की चुनौती को इस टीम के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है. निर्माण में लागत की कमी के साथ-साथ उत्पाद के व्यवसायीकरण भी प्रमुख मुद्दे हैं. साथ ही सेल के पास नोडल एजेंसी के रूप में आरडीसीआईएस के साथ एनएबीएल इसके व्यवसायीकरण में प्रमुख भूमिका निभाएंगे.
इसे भी पढ़ें- भुखमरी के कगार पर कृष्ण राम का परिवार, DAV नंदराज स्कूल ने सालभर पहले नौकरी से निकाला, बकाया वेतन का नहीं किया भुगतान
उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने में अपना अहम योगदान दे चुके हैं
कार्यपालक निदेशक बनर्जी को हाल ही में प्रतिष्ठित आर एंड डी उत्कृष्टता के अध्यक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बनर्जी बर्नपुर इस्पात संयंत्र में उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने में अपना अहम योगदान दे चुके हैं. एनआईटी दुर्गापुर से बनर्जी धातु विज्ञान में स्नातक हैं. वह 1986 में सेल में शामिल हुए. एनएमडी भुवनेश्वर के जीएस तेंदुलकर पुरस्कार प्राप्त बनर्जी आवास क्षेत्र में स्टील के गहन उपयोग के लिए इस्पात मंत्रालय की ओर से सेल का प्रतिनिधित्व करते हैं.