Ranchi : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को सेल में साइकिलिंग और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह छह बजे जगदीश अरोड़ा (ईडी सीईटी) ने सेल सैटेलाइट टाउनशिप स्थित इस्पात एग्जीक्यूटिव हॉस्टल से साइकिलिंग कार्यक्रम को झंडी दिखाकर रवाना किया. सेल के कई कर्मचारी सेल सैटेलाइट टाउनशिप से नये विधान सभा तक गये और फिर वापस लौटे. इस दौरान कुल 14 किमी की दूरी तय की गयी. इस कार्यक्रम में 45 साइकिल चालकों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया. बाद में इस्पात एग्जीक्यूटिव हॉस्टल उद्यान में जगदीश अरोड़ा के नेतृत्व में सेल के वरिष्ठ सहयोगियों ने पौधरोपण किया. (पढ़ें, New York में बोले राहुल गांधी, भारत की जनता भाजपा को हराने जा रही है)
Leave a Reply