Search

साकची पुलिस ने तीन बाइक चोरों को भेजा जेल, 14 बाइक बरामद

Jamshedpur : साकची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में आदित्यपुर सालडीह बस्ती निवासी सरगना दुर्गा महतो, गम्हरिया शांति नगर निवासी प्रदीप महतो और नीमडीह के मुरुकडीह निवासी भोजोहरि महतो शामिल है. पुलिस ने दुर्गा महतो के घर से 6 बाइक, प्रदीप महतो के घर से 3 बाइक और भोजोहरि के घर से दो बाइक बरामद की है. इसके अलावा इस मामले में नीमडीह पुलिस ने भी दो बाइक बरामद की है. ये सभी बाइक शहर और आस-पास के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गई थी. [caption id="attachment_896453" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-image-2024_06_10-at-3.30.11-pm-1_123-1-350x233.jpg"

alt="" width="350" height="233" /> बाइक चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार[/caption]

एमजीएम के बाहर बाइक चोरी करते धराए थे दो आरोपी

सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी सिटी सुधीर कुमार ने बताया कि बीते दिनों एमजीएम अस्पताल के बाहर से प्रदीप और दुर्गा को बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया था. पूछताछ के क्रम में भोजोहरि का भी नाम सामने आया. पुलिस ने भोजोहरि को भी गिरफ्तार किया. दुर्गा और प्रदीप बाइक चोरी करने का काम करते है. बाइक की चोरी कर उसे झारखंड-बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र नीमडीह निवासी भोजोहरि को पांच हजार रुपये में बेच देते थे. यहां से भोजोहरि उसी बाइक को छह से सात हजार रुपये में बंगाल के ग्रामीण इलाकों में बेच देता था.

रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ

पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि अब तक तीनों ने मिलकर 50 से ज्यादा गाड़ियों को चोरी कर बेच दिया है. पुलिस तीनों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर अन्य गाड़ियों को भी ढूंढ़ निकालेगी. इधर, बरामद बाइक के मालिकों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें : विकास">https://lagatar.in/14-trains-of-chakradharpur-railway-division-canceled-on-june-12-due-to-development-works/">विकास

कार्यों को लेकर 12 जून को चक्रधरपुर रेल मंडल की 14 ट्रेनें रद्द [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp