Search

वीकेंड के वार में बिचकुले पर फूटा सलमान का गुस्सा, कहा- बालों को घसीटते हुए घर से निकालूंगा बाहर

LagatarDesk :   बिग बॉस फिनाले से बस चंद कदम दूर है. शनिवार को बिग बॉस 15  का वीकेंड का वार एपिसोड था. जिसका इंतजार फैंस काफी बेसब्री से करते हैं. क्योंकि सलमान इस एपिसोड में घरवालों को फटकार लगाते हैं. इस वीकेंड के वार में देखा गया कि सलमान खान बहुत गुस्से में नजर आते हैं.

अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर सलमान हुए गुस्सा

बता दें कि घरवालों को हर वीकेंड के वार में सलमान के गुस्से का सामना करना पड़ता है.  लेकिन इस बार कंटेस्टेंट ने उनका रौद्र रूप देखा. वीकेंड का वार पर सलमान खान अभिजीत बिचुकले की क्लास लगाते हैं. दरअसल घर में बिचुकले  काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही बद्तमीजी भी करते हैं. जिसको लेकर सलमान ने उनको फटकार लगाया.
https://www.instagram.com/p/CYeS05zJoD-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CYeS05zJoD-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बाहर पकड़कर घर से घसीटते हुए निकालने की चेतावनी

मालूम हो कि पिछले हफ्ते घर में टास्क हुआ था. टास्क के दौरान बिचुकले ने देवोलीना और प्रतीक सहजपाल के लिये काफी अपशब्द इस्तेमाल किया था. सलमान कहते हैं कि ये जो आपने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और गंदी- गंदी गालियां दी थी. कोई दूसरा आपके परिवार को दे तो आपको कैसा लगेगा?

बिचकुले ने कहा भाड में गया आपका शो

इतना ही सलमान गुस्से में अभिजीत को वार्निंग भी देते हैं. अगर वो अपने व्यवहार को नहीं बदलते हैं तो घर के मीड में आकर बाल पकड़ कर घर से घसीटते हुए बाहर निकालेंगे. इसके बाद जब अभिजीत ने पूछा कि क्या वो बोल सकते हैं.  तो सलमान ने गुस्से में जवाब दिया कि तू बोलेगा तो  मैं घर में आके तेरको मार के जाऊंगा. सलमान की बात सुनकर अभिजीत नाराज हो जाते हैं और कहते हैं कि भाड में गया आपका शो.

चार कंटेस्टेंट ने फाइनल में जगह बनाई

रश्मि, करण कुंद्रा, शमिता और राखी सावंत टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर फाइनल में जगह बना ली है. टास्क के दौरान उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच जमकर हाथापाई हुई. जिसके बाग वीकेंड का वार एपिसोड में उमर रियाज को घर से बेघर कर दिया है. दूसरी तरफ   [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp