Search

समस्तीपुर : कच्चा मकान गिरने से परिवार के 6 लोग मलबे में दबे, 3 की मौत, तीन की हालत गंभीर

Samastipur :   जिले में विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बंगराहा पंचायत के हेतिमपुर गांव में बड़ा हादसा हुआ है. लगातार हो रही बारिश के कारण समस्तीपुर में बीती रात करीब ढाई बजे घर गिरने से एक ही परिवार के 6 लोग मलबे में दब गये. मलबे में दबने के कारण तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

जर्जर होकर आधी रात को गिर गया घर

मिली जानकारी के अनुसार, घर की दीवार मिट्टी की बनी थी और छत खरपैल से बना था. लगातार हो रही बारिश के कारण घर जर्जर होकर  गिर गया. मलबे में दबने से सोनिया देवी (32 वर्ष), रामसखी देवी (68 वर्ष) और 6 साल की बच्ची स्नेहा कुमारी की मौत हो गयी. इसे भी पढ़े : गौतम">https://lagatar.in/sb-energy-came-in-gautam-adanis-bag-deal-completed-for-26000-crores-will-give-tough-competition-to-ambani/">गौतम

अडानी की झोली में आयी एसबी एनर्जी, 26000 करोड़ में डील हुई पूरी, अंबानी को देंगे कड़ी टक्कर

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बता दें कि इस घटना में तीन बच्चियां घायल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में घटना की जानकारी विद्यापतिनगर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आपदा प्रबंधन के तहत सीओ अजय कुमार ने मृतक के परिजनों को 60 हजार नकद राशि दी.

लगातार हो रही बारिश के कारण घर हो जा रहे जर्जर

बताया जा रहा है कि गुलाब चक्रवात की वजह से बिहार में लगातार बारिश हो रही है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान हो रहा है. बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.  वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बने कच्चे मकान जर्जर हो गये हैं. इसे भी पढ़े : पत्रकार">https://lagatar.in/on-the-death-of-journalist-baijnath-mahato-congressmen-including-cm-his-press-advisor-expressed-grief/">पत्रकार

बैजनाथ महतो के निधन पर सीएम, उनके प्रेस सलाहकार सहित कांग्रेसियों ने जताया शोक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp