Hazaribagh : फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर इन दिनों पूरे देश भर में बवाल मचा हुआ है. इधर हजारीबाग का एक सनातनी अमन कुमार घूम-घूम कर लोगों से केरल स्टोरी देखने के लिए अपील कर रहे हैं. वह लोगों के बीच नि:शुल्क टिकट भी बांट रहे हैं. अमन इसके अलावा विभिन्न कॉलेज, मॉल और सड़क के किनारे खड़े होकर लाउडस्पीकर से लोगों से ‘द केरल स्टोरी’ के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. खासकर युवतियों से अपील कर रहे हैं कि एक बार ‘द केरल स्टोरी’ जरूर देखें ताकि वे भी सच्चाई से रूबरू हो सकें. हाल के दिनों में अमन कुमार पूरे राज्य भर में हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए सुर्खियों में रहे. मूल रूप से अमन कुमार इंजीनियर हैं.
इसे भी पढ़ें :हजारीबाग : मुआवजे के लिए रैयतों का धरना-प्रदर्शन समेत 3 खबरें
छात्रा जरूर देंखें ‘द केरल स्टोरी’ : अमन कुमार
अमन कुमार कोचिंग में जाकर छात्राओं को बताते हुए नजर आ रहे हैं कि वह अवश्य ‘द केरल स्टोरी’ देखें. अगर उनके पास पैसा नहीं हैं, तो सिनेमा हॉल समय पर पहुंचे, उन्हें नि:शुल्क टिकट उपलब्ध कराया जाएगा. सिनेमा हॉल में भी अमन से नि:शुल्क टिकट लेने वालों की भीड़ देखने को मिली.
दूसरी खबर
पत्थरबाजी और फायरिंग के आरोप में दो संदिग्ध हिरासत में
Hazaribagh : लोहसिंघना थाना अंतर्गत शिवपुरी मोहल्ले से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि बढ़ती चोरी की घटना को देखते हुए स्थानीय लोगों ने फैसला लिया है कि अपने मुहल्ले की सुरक्षा खुद करनी है. रात में समूह बनाकर मोहल्लेवासी पहरा करने के लिए निकले तो तीन संदिग्ध लोगों को पाया. जब संदिग्ध लोगों को रोकने की कोशिश की गई, तो उन लोगों ने पथराव कर दिया. यह भी कहा जा रहा है कि इस दौरान गोली भी चली. जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई, तो पुलिस के साथ भी संदिग्ध लड़कों ने बदसलूकी की. ऐसे में पुलिस ने बलपूर्वक दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. उन दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें :शरद पवार का बदला मन, बने रहेंगे एनसीपी अध्यक्ष, वापस लिया इस्तीफा
मोहल्लावासियों ने थाना में दिया आवेदन
शुक्रवार की देर शाम मोहल्ला के लोग इकट्ठे होकर लोहसिंगना थाने में आवेदन देने पहुंचे कि उन युवकों पर कार्रवाई की जाए. इस पर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने मोहल्लेवासियों से कहा कि कोई एक व्यक्ति आगे बढ़े और वह शिकायत दर्ज करे ताकि पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर सके. दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और फिर उन्हें जेल भेजा जाएगा.
तीसरी खबर
हजारीबाग के भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी अंकेश तिर्की का निधन, कृषि मंत्री ने जताया शोक
हजारीबाग के भूमि संरक्षण पदाधिकारी अंकेश तिर्की का शुक्रवार को निधन हो गया. झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने अंकेश तिर्की के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि विभाग के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है. इस दुख की घड़ी में पूरा कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग उनके परिजन के साथ खड़ा है. उन्होंने आत्मा को शांति की प्रार्थना की. वहीं झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबूबकर सिद्दीक ने भी अंकेश तिर्की के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके परिजन के साथ खड़े हैं. विभागीय सचिव के निर्देश के तुरंत बाद भूमि संरक्षण निदेशक अजय कुमार अस्पताल पहुंचे और उनके परिजन से मुलाकात की.
Leave a Reply