Dhanbad: बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित लिलौरी मंदिर के समीप कतरी नदी पूल से बालू लदा एक ट्रैक्टर असंतुलित होकर नीचे गिर गया. जिससे चालक की मौत हो गयी. मौत की वजह वाहन से दबने की बतायी जा रही है.
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पर कतरास पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी. घंटो कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव वाहन से बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण पर राय मांगी
बालू लेकर जा रहा था ट्रक
वहीं इस वाहन के पीछे आ रहे बाकी वाहनों के चालकों ने घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी. मृतक गिरिडीह जिला के हरलाडीह पालमा गांव का निवासी है. मृतक का नाम मुकेश कुमार मंडल बताया जा रहा है. जो बरकार नदी से बालू लोड कर बीती रात चला था. हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह बालू लेकर कहां जा रहा था.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर धनबाद में निकाली गयी जागरूकता रैली, कई महिला अधिकारी हुईं शामिल