Search

वेब सीरीज 'बिसात' का ट्रेलर हुआ रिलीज, साइकिएट्रिस्ट के किरदार में नजर आयेंगी Sandeepa Dhar

LagatarDesk: MX Player की साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज `बिसात- खेल शतरंज का` का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस वेब सीरीज को Vikram Bhatt ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज में एक्ट्रेस Sandeepa">https://en.wikipedia.org/wiki/Sandeepa_Dhar">Sandeepa

Dhar मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी. यह सीरीज 15 अप्रैल से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दी जायेगी.

इसे भी पढ़ें: https://english.lagatar.in/jaya-bachchan-does-not-watch-any-of-abhisheks-films-before-release/47587/

">https://english.lagatar.in/jaya-bachchan-does-not-watch-any-of-abhisheks-films-before-release/47587/">https://english.lagatar.in/jaya-bachchan-does-not-watch-any-of-abhisheks-films-before-release/47587/



साइकिएट्रिस्ट कियाना के रोल में नजर आयेंगी Sandeepa

‘बिसात’ में Sandeepa साइकिएट्रिस्ट कियाना वर्मा के रोल में हैं. कियाना वर्मा एक नये जमाने की खुले विचारों वाली लड़की है, जो आकांक्षाओं से भरी है. उसकी जिंदगी काफी जटिलताओं से भरी है. वह अपनी असफल शादीशुदा जिंदगी में परेशान है, जिसे वो ठीक करने की कोशिश कर रही है. वहीं वह प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी परेशानियों से गुजर रही है. ऐसे में वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को संतुलित करने की कोशिश करते हुए दिखाई देगी.

Sandeepa ने इस किरदार की तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैंने 1-2 महीने मनोचिकित्सक के साथ बिताये हैं ताकि उनकी चिकित्सा पद्धति को समझ सकूं. और उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ की बारीकियों को अपने किरदार में उतार सकूं’.

काफी चैलेंजिंग रहा साइकिएट्रिस्ट का किरदार: Sandeepa

एक्ट्रेस Sandeepa बताती हैं- ‘बिसात की शूटिंग मेरे लिए इमोशनली काफी चैलेंजिंग रही. हमने 50 दिन की शूटिंग की. और ये 50 दिन भावनात्मक रूप से मेरी जिंदगी के सबसे इंट्रेस्टिंग दिन थे. इन 50 दिनों ने मुझे झकझोर कर रख दिया. हालांकि एक एक्टर होने के नाते ये किरदार मेरे लिए काफी संतोषजनक रहा है’.

इस फिल्म में Sandeepa के अलावा Omkar Kapoor, Khalid Siddique, Jia Mustafa, Leena Jumani, Coral Bhamra, और Tanvi Thakkar भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. सीरीज में कुल आठ एपिसोड्स हैं.

क्या है स्टोरी लाइन

राधिका एक मानसिक रोगी है, जो कियाना की मरीज है. कियाना की शादी में दिक्कतें चल रही हैं. कियाना की मुश्किलें तब बढ़ जाती हैं, जब राधिका के पति का कत्ल हो जाता है. और वो मुख्य संदिग्ध बन जाती है. इसके बाद ब्लैकमेल्स, खुलासों और साजिशों का दौर शुरू होता है. Vikram Bhatt थ्रिलर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई कामयाब थ्रिलर फिल्में दी हैं.

इसे भी पढ़ें: https://english.lagatar.in/pushpika-de-silva-was-the-victim-of-misunderstanding-head-injuries/47668/

">https://english.lagatar.in/pushpika-de-silva-was-the-victim-of-misunderstanding-head-injuries/47668/">https://english.lagatar.in/pushpika-de-silva-was-the-victim-of-misunderstanding-head-injuries/47668/



Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp