- भूटान और थाईलैंड में बतौर स्ट्राइकर खेल चुकी संगीता कुमारी ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने को है विवश
- इससे पहले प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री ने भी लिया था संज्ञान, दिया था मदद का आश्वासन
Ranchi : मुख्यमत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी संगीता सोरेन को आर्थिक मदद के रूप में एक लाख रुपये का चेक दिया गया है. इसकी जानकारी सीएम ने खुद अपने ट्विटर एकाउंट में दी है. सीएम ने कहा है कि झारखंड की बेटी संगीता सोरेन को आर्थिक मदद के रूप में खिलाड़ी कल्याण कोष से खेल विभाग की तरफ से यह चेक सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आने वाले समय में संगीता और सभी होनहार खिलाड़ियों को हर तरह से सहयोग करने का कार्य करेगी. बता दें कि केंद्र सरकार की मदद देने के आश्वासन के बाद राज्य के मुखिया ने भी खिलाड़ी को मदद देने का फैसला किया था. इससे पहले मीडिया में संगीता सोरेन की बदहाली की खबर आने के बाद धनबाद जिला प्रशासन के निर्देश पर बाघमारा बीडीओ उनसे मिलने पहुंचे थे. इस दौरान संगीता को राशन सहित एक लाख रुपये का चेक सौंपकर मदद पहुंचायी.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने भी मदद देने का किया था वादा
भारतीय टीम की तरफ से भूटान और थाईलैंड में बतौर स्ट्राइकर खेल चुकी संगीता कुमारी ईंट भट्ठा में मजदूरी करने को विवश थी. खबर मीडिया में आने के बाद केंद्रीय खेल राज्यमंत्री किरिण रिजिजू ने मामले में संज्ञान लिया था. उनकी वित्तीय सहायता पहुंचाने का वादा किया था.
इसे भी पढ़ें - पंकज">https://lagatar.in/complaint-against-pankaj-mishra-at-pakur-police-station-threatens-to-kill-zip-vice-president/70532/">पंकज
मिश्रा के खिलाफ पाकुड़ थाना में शिकायत, जिप उपाध्यक्ष को दी जान से मारने की धमकी, बीजेपी ने सरकार को घेरा
बीजेपी नेता के ट्विट पर किरिण रिजिजू ने दिया था आश्वासन
केंद्रीय मंत्री को संगीता सोरेन की स्थिति की जानकारी प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट से मिली थी. बीजेपी नेता ने केंद्रीय मंत्री के अलावा प्रफुल्ल पटेल, रतन टाटा जैसी शख्सीयत से मदद मांगी थी. इसके बाद किरिण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें फुटबॉलर संगीता सोरेन के बारे में जानकारी दी गयी. इन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इस महामारी में संगीता सोरेन वित्तीय संकट से जूझ रही हैं. उनके कार्यालय ने उनसे संपर्क स्थापित किया है और उनको जल्दी ही वित्तीय सहायता दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि एथलीटों का सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है.
[wpse_comments_template]