Search

बस स्टैंड, सेल सिटी, मेकॉन टाऊनशिप, खेलगांव, GEL चर्च कॉम्पलेक्स सहित संक्रमित इलाकों को किया गया सैनिटाइज

Ranchi : राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देख जिला प्रशासन भी अब पूरी तरह से तैयारी में है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जहां हर दिन मास्क चेकिंग अभियान चला रखा है. मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूला जा रहा है. वहीं राजधानी के वैसे कॉम्पलेक्स व सरकारी कार्यालय सहित व्यावसायिक परिसर जो कोरोना से ज्यादा प्रभावित है, उसे सैनेटाइज भी कराया जा रहा है.

इसी कड़ी में शुक्रवार को रांची डीसी छवि रंजन के निर्देश पर बस स्टैंड, रिहायशी इलाकों, सरकारी भवनों, कोविड केअर सेंटर, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सैनिटाइज कराया गया. जिला प्रशासन तथा गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) के फायर एंड सेफ्टी टीम के सहयोग से यह सैनिटाइजेशन का काम किया गया. सैनेटाइज वाले इलाकों में खादगढ़ा बस स्टैंड, सेल सिटी, मेकॉन टाउनशिप, खेलगांव कोविड केअर सेंटर और मेन रोड रांची स्थित जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स एवं अन्य संक्रमित इलाकों/ मोहल्ले शामिल हैं. सैनिटाइजेशन के दौरान सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया गया

संवेदनशील इलाकों को किया गया सैनिटाइज

खादगढ़ा बस स्टैंड परिसर के साथ-साथ वहां पर खड़े बसों को भी सैनिटाइज किया गया. सेल सिटी तथा मेकॉन टाऊनशिप स्थित फ्लैट्स, प्रवेश द्वार, पार्किंग स्थल तथा खेलगांव स्थित कोविड केअर सेंटर के सभी कमरों के एंट्री पॉइंट्स, पार्किंग एरिया को भी सैनिटाइज़ किया गया. चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी सैनिटाइज किया गया. इसके अलावा विभिन्न संक्रमित इलाकों/मुहल्लों में फायर एंड सेफ्टी टीम गली-गली में घुमकर सैनिटाइज कराया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp