Ranchi: सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया से दिल्ली में भेंट की. उन्होंने कांके स्थित केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (सीआईपी) के रीडेवलपमेंट के लंबित पड़े प्रस्ताव को जल्द से जल्द मंजूरी देने की मांग की. सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र देकर बताया कि सीआईपी देश का सबसे पुराना मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में कार्य करने वाला केंद्रीय संस्थान है. यहां विभिन्न प्रकार की मानसिक समस्या से ग्रस्त लोगों का इलाज ओपीडी और इंडोर में किया जाता है. यहां 643 बेड लगे हुए हैं. कुल स्वीकृत 753 पदों में से 255 रिक्त पड़े हैं. इसे भी पढ़ें-
SSC">https://lagatar.in/ssc-recruitment-scam-partha-chatterjee-and-arpita-sent-to-14-day-judicial-custody-arpita-in-danger-of-life/">SSC
recruitment scam : पार्थ चटर्जी और अर्पिता 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजे गये, अर्पिता को जान का खतरा सीआईपी का अपना नहीं है ओपीडी भवन : सांसद
संस्थान में झारखंड के साथ-साथ बिहार, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों की बड़ी आबादी इलाज के लिए रांची प्रतिदिन आती है. वर्ष 2019 में यहां एक लाख मरीजों का इलाज किया गया. किंतु यहां ओपीडी का अपना भवन नहीं होने के कारण संस्थान की पूरी क्षमता का लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है. लंबे समय से संस्थान के रीडिवेलपमेंट के स्टैंडिंग फाइनेंस कमिटी (एसएफसी) का प्रस्ताव लंबित पड़ा है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इस प्रस्ताव को अविलंब अपनी स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया, ताकि निमहांस बैंगलोर की तरह संस्थान में न्यूरोलॉजी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हों. साथ ही 500 बेड का नया हॉस्पिटल ओपीडी भवन के साथ बन सके. सांसद संजय सेठ ने कहा कि इसके बन जाने से झारखंड सहित आसपास के राज्यों की बड़ी आबादी को बहुत सुविधा और राहत मिलेगी. इसे भी पढ़ें-
एटीएम">https://lagatar.in/case-of-1-81-crore-theft-from-atm-ranchi-police-arrested-both-the-main-accused-rs-64-lakh-recovered/">एटीएम
से 1.81 करोड़ की चोरी का मामला : रांची पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, 64 लाख रुपये बरामद 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/मममम.jpg"
alt="" width="640" height="360" />
स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन से जगी उम्मीद
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने संबंधित पदाधिकारियों को इस मामले को जल्द से जल्द को देखने का निर्देश दिया. बता दें कि सीआईपी के रीडेवेलपमेंट का प्रस्ताव लगभग डेढ़ दशक से लंबित पड़ी है, किंतु अभी तक किसी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष इस मुद्दे को नहीं उठाया था. पहली बार सांसद संजय सेठ की इस पहल से सीआईपी के लोगों में उम्मीद की किरण जगी है. [wpse_comments_template]