श्रम अधीक्षक ने बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
अधिकारियों को निर्देश- योजनाओं को धरातल पर उतारें
उपायुक्त शशि रंजन ने पोलडीह ग्राम में सड़क निर्माण, पुल, पुलिया कल्वर्ट निर्माण, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, मॉडल विद्यालय, दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ, युवक-युवतियों को कंप्यूटर एवं कौशल विकास का प्रशिक्षण, आधार पंजीकरण सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन कर गांव को विकास योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पोलडीह ग्राम का निरीक्षण कर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को धरातल पर उतारें. उपायुक्त ने मनरेगा से संबंधित चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में शिकायत नहीं मिलने की चेतावनी दी. स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने पर बल दिया. इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/babulal-marandi-who-attacked-chief-minister-hemant-soren-said-insurgency-is-getting-government-protection/11706/">मुख्यमंत्रीहेमंत सोरेन पर हमलावर हुए बाबूलाल मरांडी, बोले- उग्रवाद को मिल रहा सरकार का संरक्षण