Search

सरायकेला: दो ASI सहित पांच पुलिसकर्मियों के मारे जाने के मामले की जांच करेगी NIA

Ranchi : सरायकेला-खरसावां जिले स्थित तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू साप्ताहिक हाट में दो एएसआई सहित पांच पुलिसकर्मियों के मारे जाने के मामले की जांच एनआइए करेगी. एनआइए ने इस मामले की जांच को  टेकओवर कर लिया है. इस  मामले में 14 नक्सलियों को नामजद आरोपी बनाया गया है. गौरतलब है कि बीते वर्ष 14 जून 2019 को कुकड़ू साप्ताहिक हाट में नक्सलियों ने गश्ती दल पर हमला कर दिया था. जिसमें जिला पुलिस बल के पांच जवान शहीद हो गये थे. इसे भी पढ़ें -सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-police-officials-meeting-important-guidelines-given/10023/">सिमडेगा

के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक, दिए गये जरुरी दिशा निर्देश

नक्सलियों ने पांच पुलिसकर्मियों की थी हत्या

सरायकेला जिले के चांडिल के पास तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकडु साप्ताहिक हाट में 14 जून 2019 की शाम 5.45 बजे नक्सलियों ने पुलिस के गश्ती दल पर हमला कर दिया था. इसमें दो एएसआई सहित पांच जवान शहीद हो गये थे. नक्सलियों ने पहले जवानों पर भुजाली से हमला किया फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की. नक्सली पुलिस के हथियार लूटकर भाग गए थे. पुलिस के ड्राइवर सुखलाल कुदादा ने जंगल में भागकर अपनी जान बचायी थी. शहीद हुए जवानों में एएसआई मनोधन हासदां, एएसआई गोवर्धन पासवान, कांस्टेबल युधिष्ठिर मालुवा, कांस्टेबल धनेश्वर महतो और कांस्टेबल डिबरू पूर्ति का नाम शामिल थे. इसे भी पढ़ें -जेपीसीसी">https://lagatar.in/jpcc-spokesperson-accused-of-attacking-the-center-inflation-and-revenue-collection-said-government-is-engaged-in-breaking-the-farmers-movement/9998/">जेपीसीसी

के प्रवक्ता का केंद्र पर हमला, महंगाई और राजस्व वसूली का लगाया आरोप, कहा- किसानों के आंदोलन को तोड़ने में लगी है सरकार

लातेहार नक्सली हमले की जांच कर रही है एनआइए

लातेहार जिले के चंदवा में 22 नवंबर 2019 की रात नक्सलियों के हमले में एक एएसआइ सहित चार पुलिसकर्मियों के मारे जाने के मामले की जांच एनआइए कर रही है. जांच के दौरान एनआइए को चंदवा के ठेकेदार के यहां छापेमारी में 2.70 करोड़ रुपये नकद मिले थे. बताया जा रहा है कि यह राशि भाकपा माओवादियों के रीजनल कमांडर और 15 लाख रुपये के इनामी रवींद्र गंझू तक पहुंचाने थे. लातेहार और लोहरदगा की सीमा पर स्थित लुकइवा गांव में रवींद्र गंझू के दस्ते ने ही पुलिस टीम पर हमला किया था, जिसमें एक एएसआइ समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.मामले का अनुसंधान लातेहार पुलिस कर रही थी, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने यह केस एनआइए को सौंप दिया है. एनआइए ने 24 जून 2020 को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें -17">https://lagatar.in/dso-posting-in-17-districts-see-full-list/10016/">17

जिलों में DSO का पदस्थापन, देखें पूरी सूची
Follow us on WhatsApp