Saraikela : सरायकेला प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत योजनाओं में किए गए भुगतान की स्वीकृति दी गई. वित्तीय वर्ष 2020- 21 में पूर्ण योजनाओं का एमबी के आधार पर भुगतान की स्वीकृति दी गई. वर्ष 2020-21 में कुल 137 योजनाओं में 85 योजनाएं चालू हो पाईं. बाकी योजनाओं को वर्ष 2021-22 में चलाए जाने या विलोपित करने पर समीक्षा की गई. वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15वंे वित्त आयोग मद से सामुदायिक शौचालय, नाली, स्नान घाट, पीसीसी सड़क, चबूतरा, शमशान शेड आदि योजनाओं का चयन कर पारित किया गया. जलमीनार की मरम्मत पंचायत समिति फंड से कराने का सुझाव दिया गया. इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रधान कार्यकारी समिति, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवम पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए.
[wpse_comments_template]