Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर कहा है कि सरायकेला की एक बेटी का धर्म परिवर्तन कर बंगाल में विवाह कराने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, युवक तस्लीम, तीन बच्चों का पिता है, जबकि युवती इंटरमीडिएट की छात्रा बतायी जा रही है. 19 वर्षीय युवती की उम्र भी संदेहास्पद मानी जा रही है. बाबूलाल मरांडी ने सरायकेला पुलिस से मामले का संज्ञान लेकर शीघ्र उचित कार्रवाई की उम्मीद जतायी है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी अपील की है कि समर स्पेशल हॉली डे और शॉपिंग फेस्टिवल से वापस लौटने के बाद इस संवेदनशील मामले में कठोर कार्रवाई का आदेश अविलंब दें. https://twitter.com/yourBabulal/status/1916697010230473188

धर्म परिवर्तन मामले में सरायकेला पुलिस ले संज्ञान : बाबूलाल
