सरायकेला : खरसावां के पतपत गांव में दिए गए वन पट्टा को रद्द कराने ग्रामीण पहुंचे डीसी ऑफिस

Saraikela / Kharsawan : सरकार की ओर से खरसावां के पतपत मौजे में दिये गये वन पट्टा को रद्द करने की मांग को लेकर ग्राम वन प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीणों ने वन विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. सोमवार को खरसावां प्रखंड के रिडींग पंचायत के पतपत मौजा के ग्रामीणों ने सरायकेला में जिला के उपायुक्त व वन प्रमंडल पदाधिकारी तथा खरसावां के सीओ को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों से अवगत कराया. ज्ञापन में पतपत मौजा में दिये गये वन पट्टा को रद्द करने की मांग की गयी है.
Leave a Comment