Search

सरायकेला : खरसावां के पतपत गांव में दिए गए वन पट्टा को रद्द कराने ग्रामीण पहुंचे डीसी ऑफिस

Saraikela / Kharsawan : सरकार की ओर से खरसावां के पतपत मौजे में दिये गये वन पट्टा को रद्द करने की मांग को लेकर ग्राम वन प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीणों ने वन विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. सोमवार को खरसावां प्रखंड के रिडींग पंचायत के पतपत मौजा के ग्रामीणों ने सरायकेला में जिला के उपायुक्त व वन प्रमंडल पदाधिकारी तथा खरसावां के सीओ को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों से अवगत कराया. ज्ञापन में पतपत मौजा में दिये गये वन पट्टा को रद्द करने की मांग की गयी है.

ग्रामीणों का आरोप-जंगल की लकड़ी काटी जा रही

सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण पहले खरसावां वन विभाग के कार्यालय पहुंचे. इसके पश्चात सरायकेला में उपायुक्त कार्यालय व वन प्रमंडल कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में पतपत मौजा के सीच नंबर एक के खाता संख्या 285 के प्लॉट नंबर 245 में जारी किये गये वन पट्टा को रद्द करने की मांग की है. बताया गया कि कुछ लोग यहां लकडी काट कर जंगल को साफ कर रहे हैं. ज्ञापन में मुख्य रुप से वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विकास सरदार, गुरुमोहन लौहार, काशी नाथ कुम्हार, चुन्नीलाल सरदार, दुलाल हांसदा, सामु मुंडा, जीवन सिंह हांसदा, राजेश हांसदा, राय सिंह सिंह हांसदा, गुरु चरण हांसदा, करम सिंह हांसदा सेमत बड़ी संख्या में ग्रामीणों के हस्ताक्षर है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp