
सारण हिंसा : इंटरनेट सेवा पर रोक 25 मई तक बढ़ी, RJD-BJP के समर्थकों पर केस दर्ज

Saran : चुनावी हिंसा के बाद सारण जिले में 23 मई तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगायी गयी थी. जिसे अब और दो दिनों के लिए यानी 25 मई शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है. छठे चरण के लोकसभा चुनाव को देखते हुए इंटरनेट बैन की अवधि बढ़ायी गयी है. विभागीय आदेश के अनुसार, सारण के डीएम और एसपी की रिपोर्ट के बाद इंटरनेट बैन की अवधि बढ़ायी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार, असामाजिक तत्व इंटरनेट के जरिये छठे चरण में महाराजगंज में होने वाले चुनाव में माहौल खराब कर सकते हैं. ऐसे में महाराजगंज में वोटिंग समाप्त होने के बाद इंटरनेट सेवा बहाल की जायेगी. इधर छपरा में मतदान के दौरान और उसके बाद हुए बवाल मामले में पुलिस ने आरजेडी और बीजेपी के 150 समर्थकों पर केस दर्ज किया है. वहीं हिंसा में गोलीबारी करने के आरोप में गिरफ्तार दो लोगों को जेल भेज दिया है.