Kiriburu : सारंडा के दर्जनों गांवों को जिला व प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली दीघा पंचायत अन्तर्गत दिकुपोंगा गांव के समीप सरोखा नदी पर जल्द ही पुल का निर्माण होगा. पुल निर्माण की सूचना से दर्जनों गांवों के लोगों में हर्ष है. इस नदी पर पुल नहीं होने से वर्षा की वजह से नदी का जल स्तर बढ़ने से दीघा व छोटानागरा पंचायत के मारंगपोंगा, दिकुपोंगा, उसरुईया, कोलायबुरु, कुदलीबाद, कुमडीह, बालिबा, थोलकोबाद, हतनाबुरु, सोनापी, तिरिलपोसी, बिटकिलसोय आदि दर्जनों गांवों का सम्पर्क आपस में कट जाता है. कई गांव प्रखंड व जिला मुख्यालय, अस्पताल, बाजार, स्कूल आदि से कट जाते हैं. वर्षा के बाद नदी का पानी घटता है तो आवागमन शुरू होता है.
बारिश के दिनों में कई मरीज अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण तोड़ देते हैं दम :मुखिया
[caption id="attachment_169323" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/KIRIBURU-MUKHIYA-1-300x216.jpg"
alt="" width="300" height="216" /> मुखिया गुरुवारी मुंडारी.[/caption] दीघा पंचायत की मुखिया गुरुवारी मुंडारी ने लगातार न्यूज को बताया कि नदी पर कभी पुल बना ही नहीं है. पुल के नाम पर नीचे की सतह पर सिर्फ ढलाई है. बारिश होने पर लगभग 10 फीट से भी अधिक ऊंचा पानी बहता है, जिससे लोग नदी के आर-पार नहीं जा पाते हैं. बीमार मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने की वजह से दम तोड़ देते हैं. शिक्षक स्कूल नहीं जा पाते, ग्रामीण राशन सामग्री लेने अथवा अपना कृषि व वन उत्पाद बेचने बाजार नहीं जा पाते हैं. इस पुल का निर्माण हेतु मंत्री, सांसद, विधायक, उपायुक्त आदि सभी जगह अनेकों बार पत्र लिखा गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. यह पुल जितनी जल्द बने उतना सारंडा के ग्रामीणों के लिए बेहतर होगा.
वन विभाग ने पुल निर्माण के लिए एनओसी दे दिया है : डीएफओ
सारंडा डीएफओ चन्द्रमौली प्रसाद सिन्हा ने बताया की दिकुपोंगा नदी पर पुल निर्माण हेतु पिछले दिनों उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न विभागों की बैठक में वन विभागकी ओर से एनओसी दिया जा चुका है. इस पुल के निर्माण हेतु स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है. जल्द पुल का निर्माण होने की संभावना है, क्योंकि यह काम दूसरा विभाग करता है. उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से सारंडा के दर्जनों गांव आपस में जुड़ जाएंगे और बारिश में भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment