alt="" width="169" height="300" />
सरयू राय ने एमजीएम के मॉड्यूलर आईसीयू के निर्माण में लगाया घपले का आरोप, सीएम को लिखा पत्र

Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल के मॉड्यूलर आईसीयू भवन के उद्घाटन से पहले ही उसमें विस्फोट होने तथा सिलिंग गिरने के मामले में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने घपला एवं घटिया सामग्रियों के इस्तेमाल का आऱोप लगाया है. इस संबंध में विधायक ने एक पत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा है. जिसमें उन्होने इस पूरे मामले की थर्ड पार्टी तकनीकी विशेषज्ञों से जांच कराने की मांग की है. भेजे गए पत्र में विधायक ने कहा है कि एमजीएम अस्पताल पहले से ही कुव्यवस्था एवं कुप्रबंधन के लिये विख्यात है. उक्त नया मामला इसका जीता-जागता उदाहरण है. ऐसे में इस तरह की घटनाएं होना चिंताजनक हैं. एमजीएम अस्पताल में मरीजों को पौष्टिक आहार दिए जाने के मामले का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार ने मरीजों पर व्यय होने वाली राशि में बढ़ोतरी की तो, कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक था. लेकिन बाद में मरीजों को दिया जाने वाला भोजन एवं इसकी व्यवस्था बदतर हो गई है.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/mgm-54-169x300.jpg"
alt="" width="169" height="300" />
alt="" width="169" height="300" />
Leave a Comment