Search

सरयू राय ने एमजीएम के मॉड्यूलर आईसीयू के निर्माण में लगाया घपले का आरोप, सीएम को लिखा पत्र

Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल के मॉड्यूलर आईसीयू भवन के उद्घाटन से पहले ही उसमें विस्फोट होने तथा सिलिंग गिरने के मामले में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने घपला एवं घटिया सामग्रियों के इस्तेमाल का आऱोप लगाया है. इस संबंध में विधायक ने एक पत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा है. जिसमें उन्होने इस पूरे मामले की थर्ड पार्टी तकनीकी विशेषज्ञों से जांच कराने की मांग की है. भेजे गए पत्र में विधायक ने कहा है कि एमजीएम अस्पताल पहले से ही कुव्यवस्था एवं कुप्रबंधन के लिये विख्यात है. उक्त नया मामला इसका जीता-जागता उदाहरण है. ऐसे में इस तरह की घटनाएं होना चिंताजनक हैं. एमजीएम अस्पताल में मरीजों को पौष्टिक आहार दिए जाने के मामले का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार ने मरीजों पर व्यय होने वाली राशि में बढ़ोतरी की तो, कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक था. लेकिन बाद में मरीजों को दिया जाने वाला भोजन एवं इसकी व्यवस्था बदतर हो गई है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/mgm-54-169x300.jpg"

alt="" width="169" height="300" />

एमजीएम के बहाने स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना

सीएम को भेजे पत्र में विधायक सरयू राय ने कहा कि एमजीएम अस्पताल के नियमों एवं परम्परा को दरकिनार कर स्वास्थ्य मंत्री के एक निजी प्रतिनिधि को अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही अस्पताल अधीक्षक के कक्ष के सामने उनके बैठने के लिये एक बड़ा कक्ष आवंटित किया गया है. वे अस्पताल की गतिविधियों और मरीजों की सुविधा/असुविधा की निगरानी करते रहते हैं. इसके बावजूद यदि अस्पताल में निर्माण का काम घटिया हो रहा है और मरीजों को परोसा जा रहा भोजन खराब क्वालिटी का है तो इसकी जवाबदेही आखिर कौन उठायेगा ? विधायक ने सभी मामलों की उच्चस्तरीय विशेषज्ञ समूह से जांच कराने की मांग की. जिससे यह स्पष्ट हो सके कि अस्पताल की वर्तमान कुव्यवस्था के लिये आखिर जिम्मेदार कौन है, एमजीएम प्रबंधन की लापरवाही है, प्रबंधन के कार्यों में परोक्ष-प्रत्यक्ष, वांछित-अवांछित हस्तक्षेप है या एमजीएम व्यवस्था पर थोपा गया भ्रष्टाचार है? [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp