Search

संवाद कार्यक्रम में सरयू राय हुए शामिल, अधिकारियों पर उठाये सवाल

Bermo: गोमिया में पूर्व विधायक माधव लाल सिंह द्वारा आयोजित होली मिलन सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में राज्य के दो निर्दलीय पहुंचे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने कहा कि मौजूदा दौर में हालात यह हो गई है कि विधानसभा सभा में भी अधिकारी सही सूचना नहीं देते हैं. इसे भी पढ़ें-थाना">https://lagatar.in/the-station-in-charge-spoke-of-confiscation-of-15-cases-of-liquor-while-the-sp-said-30-cases-of-liquor-seizure/39725/">थाना

प्रभारी ने 15 पेटी शराब जब्ती की बात कही, एसपी ने 30 पेटी बतायी उन्होंने सरकार से कहा कि अधिकारियों के गले में उंगली डाल कर सूचना निकालनी पड़ेगी. सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि अधिकारियों की नीयत में खोट है. वे सही जवाब नही देते हैं. अधिकारी यदि सही जवाब नही देते हैं इसका मतलब है कि वे विशेषाधिकार का हनन कर रहे हैं. देखें वीडियो-

ईमानदारी के प्रतीक हैं माधव

बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान की खातिर लड़ने के लिए किसी पार्टी की आवश्यकता नहीं है. जनता चाहे तो निर्दलीय लड़कर भी विधानसभा चुनाव जीता जा सकता है. कहा कि माधव लाल सिंह गोमिया के विधायक व राज्य के मंत्री रहे हैं. वे प्रेरणास्रोत हैं. कहा कि झारखंड में अब मंत्री अपना पॉकेट भरने के लिए बनते हैं. लेकिन माधवलाल सिंह ईमानदारी के प्रतीक हैं. इसे भी पढ़ें- 10वीं">https://lagatar.in/10th-pass-candidate-gets-a-golden-job-in-railway-bumper-vacancy-in-ncr/39070/">10वीं

पास कैंडिडेट को रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, NCR में निकली बंपर वैकेंसी

क्षेत्र का किया विकास

झारखंड के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से विधायक मंत्री बनकर क्षेत्र का विकास किया. कहा कि  महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पेट्रोल, डीजल और गैस के दामो में तेजी से वृद्धि हुई है. इसके कारण आज जनता परेशान है. कार्यक्रम के अंत मे कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के साथ एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी. समारोह में गुलशरीफ, केदारनाथ पंडा, उस्मान अंसारी और मुरारी चौबे समेत कई लोग थे. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-ganga-aarti-and-ganesh-vandana-at-maithon-dam-ghat-under-namami-gange-scheme/39757/">धनबाद:

नमामि गंगे योजना के तहत मैथन डैम घाट पर गंगा आरती एवं गणेश वंदना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp