Search

सासाराम : मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित

Sasaram : बिहार के सासाराम स्टेशन के पास एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी है. मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गये है. इस हादसे के कारण दिल्ली-हावड़ा रेल रूट प्रभावित हो गया है. जबकि एक दर्जन गाड़ियां जहां-तहां खड़ी हो गई हैं. यह हादसा दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल अंतर्गत कुम्भउ स्टेशन के पास हुआ है. जिसकी वजह से अप एंड डाउन दोनों रूट प्रभावित हुआ है. मालगाड़ी के डिब्बों को पटरियों से हटाने का काम किया जा रहा है, ताकि रूट फिर से शुरू हो सके. पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-due-to-heavy-rain-kutcha-house-collapsed-seven-people-injured/">कोडरमा

: भारी बारिश के कारण कच्चा मकान ढहा, सात लोग जख्मी इसे भी पढ़ें - पहली">https://lagatar.in/for-the-first-time-in-jharkhand-dsp-will-get-uniform-allowance/">पहली

बार झारखंड में डीएसपी को मिलेगा वर्दी भत्ता
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/train2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

राहत और बचाव में कई टीमें जुटी हुई हैं

यह हादसा आज सुबह 6.30 बजे के आसपास हुआ है. राहत और बचाव में कई टीमें जुटी हुई हैं. टीमें डिब्बों को पटरियों से हटाकर ट्रेन रूट शुरू करने के काम में जुट गई हैं. हालांकि मालगाड़ी होने के चलते किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है. डीडीयू रेल मंडल से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. साथ ही अधिकारियों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है. अधिकारी जल्द से जल्द ट्रैक को खाली करवाकर ट्रेनों का संचालन सुचारू करवाने के प्रयास में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद से कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला जा रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/train-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - ..तो">https://lagatar.in/so-this-time-the-rain-will-not-spoil-the-fun-of-the-match/">..तो

इस बार मैच का मजा किरकिरा नहीं कर सकेगी बारिश [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp