सिख के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, कहा, खेल जगत को हुई अपूरणीय क्षति
मरने वाले में 2 बच्चे भी शामिल है
मिली जानकारी के अनुसार बमहौर में एनएच किनारे एक लाइन होटल के पास यह हादसा हुआ है. मरने वाले में 2 बच्चे शामिल है. जब कि 5 महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. सभी महिलाओं को प्राथमिकी इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चपेट में आने वाले सभी लोग झारखंड के लातेहार जिले के रहने वाले है. और सभी ईंट भट्ठा में काम करने वाले मजदूर है. जो परिवार के साथ यूपी से झारखंड लौट रहे थे. इसी बीच शिवसागर थाना क्षेत्र के बम्हौर के पास एनएच के किनारे एक लाइन होटल पर सभी लोग रुके हुए थे. जैसे ही सभी ट्रक से नीचे उतरे एक अनियंत्रित ट्रक ने सभी को कुचल दिया. इसे भी पढ़ें -जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/pm-modi-called-an-important-meeting-on-june-24-on-jammu-and-kashmir-amit-shah-ajit-doval-will-be-involved-farooq-abdullah-mehbooba-mufti-invited/91684/">जम्मू-कश्मीरपर पीएम मोदी ने 24 जून को बुलाई अहम बैठक, अमित शाह, अजीत डोभाल रहेंगे शामिल, फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को न्योता!
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हादसे बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी. आनन-फानन में सभी को शिवसागर के पीएससी लाया गया. जहां 4 लोगों की डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मरने वाले में संतोष लोहरा, दिलीप लोहरा के अलावा 2 साल का आशीष लोहरा तथा 3 साल का बलवंत लोहरा शामिल है. जबकि सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सासाराम पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने ट्रक को जब्त कर लिया है. लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गये. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इसे भी पढ़ें -अनोखी">https://lagatar.in/unique-marriage-bride-and-groom-read-allegiance-to-the-constitution-of-india-instead-of-vedic-mantras/91676/">अनोखीशादी : वर-वधू ने वैदिक मंत्रों के बजाय भारत के संविधान के प्रति निष्ठा का पाठ पढ़ा [wpse_comments_template]