Search

कोरोना काल में SBI डिजिटल लेनदेन में वृद्धि, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन 67 फीसदी पहुंचा

LagatarDesk : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय">https://www.onlinesbi.com/">भारतीय

स्टेट बैंक (SBI) के कई डिजिटल माध्यमों से लेनदेन में जबर्दस्त इजाफा हुआ है. SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने शुक्रवार को कहा कि बैंक के डिजिटल लेनदेन बढ़कर 67 फीसदी हो गया है. यह आंकड़ा महामारी से पहले 60 फीसदी था. इसे भी पढ़े :हाइकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-orders-to-run-contempt-against-the-secretary-of-school-education-court-expressed-resentment-over-the-attitude-of-the-department/39523/">हाइकोर्ट

ने स्कूली शिक्षा सचिव के खिलाफ अवमानना चलाने का दिया आदेश, विभाग के रवैये पर कोर्ट ने जताई नाराज़गी

ई-कॉमर्स गतिविधियां के बढ़ने से बढ़ा डिजिटल लेनदेन

दिनेश खारा ने कहा कि महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन हो गया. जिसके कारण ई-कॉमर्स गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं. इससे डिजिटल लेनदेन में भी बढ़ोतरी हुई है. खारा ने कहा कि जब ई-कॉमर्स गतिविधियां बढ़ती हैं, तो डिजिटल माध्यमों की स्वीकृति बढ़ती है. यही कारण है कि SBI का डिजिटल लेनदेन 67 फीसदी के उच्च  स्तर पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़े :होली">https://lagatar.in/mandal-is-not-serious-about-running-holi-special-train-preparations-to-run-regular-trains-till-march-30/39504/">होली

स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर मंडल गंभीर नहीं, 30 मार्च तक नियमित ट्रेनों को चलाने की है तैयारी

24 घंटे RTGS और NEFT सेवाओं कारण डिजिटल लेनदेन बढ़ी

खारा ने कहा कि यह काफी अच्छा आंकड़ा है. बैंक  डिजिटल रूप से ग्राहकों को जागरूक करता है. इसके  अलावा उन उपभोक्ताओं को भी सेवाएं देता है, जो डिजिटल लेनदेन में कुशल नहीं हैं.  उन्होंने कहा कि RTGS और NEFT की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध होने के कारण बैंक को डिजिटल लेनदेन बढ़ाने में मदद मिली है. इसे भी पढ़े :कोरोना">https://lagatar.in/insurance-company-will-bear-expenses-if-hospitalized-due-to-corona-vaccine-irdai/39494/">कोरोना

टीका के कारण हुए अस्पताल में भर्ती तो बीमा कंपनी उठायेगी खर्च : IRDAI

YONO के 3.5 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स

खारा ने कहा कि डिजिटल लेनदेन इको-सिस्टम के कारण आया है. बैंक के खुद के प्रयासों के कारण भी डिजिटल लेनदेन में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि बैंक के डिजिटल ऋण मंच योनो (YONO) ने भी चालू वित्त वर्ष के दौरान अच्छी वृद्धि दर्ज की है. अभी योनो के रजिस्टर्ड लोगों  की संख्या 3.5 करोड़ है. बैंक मोबाइल एप के जरिये रोजाना 35 से 40 हजार बचत खाते खोला जा रहा है. इसे भी पढ़े :30">https://lagatar.in/cheque-truncation-system-will-be-applicable-in-all-banks-till-30th-september-cheque-will-be-cleared-in-24-hours/39452/">30

सितंबर तक सभी बैंकों में लागू होगा Cheque Truncation System, अब 24 घंटे में हो जायेगा क्लियर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp