डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल के तहत होगी शेयरों की बिक्री
रिपोर्ट के अनुसार, माल्या की 6200 करोड़ के शेयरों की बिक्री बेंगलुरू स्थित डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल के तहत की जायेगी. 25 जून 2013 से रिकवरी की तारीख तक 11.5 फीसदी ब्याज भी जोड़ा जायेगा. इसी महीने के शुरुआत में पीएमएलए कोर्ट ने बैंकों को माल्या की प्रॉपर्टी और अन्य बाकी चीजों को बेचने की इजाजत दे दी थी. इसे भी पढ़े : Tony">https://lagatar.in/tony-kakkar-and-nikki-tambolis-new-song-number-likh-rocked-as-soon-as-it-was-released/91715/">TonyKakkar और Nikki Tamboli के नये सांग ‘Number Likh’ ने रिलीज होते ही मचाया धमाल
यूनाइटेड स्पिरिट के सबसे अधिक शेयरों की होगी बिक्री
रिकवरी ऑफिसर 23 जून को यूनाइटेड ब्रेवरीज के 4.13 करोड़, यूनाइटेड स्पिरिट के 25.02 लाख और मैक्डोनॉल्ड होल्डिंग्स के 22 लाख शेयर ब्लॉक डील के तहत बेचेगा. यदि ब्लॉक डील में शेयरों की बिक्री नहीं हुई तो 24 जून से शेयरों को बल्क या फिर रिटेल मार्केट के जरिये बेचा जायेगा. इसे भी पढ़े : फ्लाइंग">https://lagatar.in/cm-nitish-expressed-grief-over-the-death-of-flying-sikh-said-irreparable-loss-to-the-sports-world/91694/">फ्लाइंगसिख के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, कहा, खेल जगत को हुई अपूरणीय क्षति
माल्या का 17 बैंकों में 9 हजार करोड़ बकाया
माल्या का 17 बैंकों में करीब 9000 करोड़ लोन और इंट्रेस्ट बकाया है. विजय माल्या ने एसबीआई के अलावा पीएनबी, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, फेडरल बैंक, एक्सिस बैंक से लोन लिया था. इसे भी पढ़े : 13">https://lagatar.in/broken-record-of-13-years-indians-deposited-20700-crore-in-swiss-bank-during-corona-period/91677/">13साल का टूटा रिकॉर्ड, कोरोना काल में भारतीयों ने स्विस बैंक में जमा किये 20,700 करोड़
Leave a Comment