Kiriburu : टीएसएलपीएल की बराईबुरु स्थित विजय-दो लौह अयस्क खादान में रविवार देर शाम स्कॉर्पियो वाहन एवं हाईवा में सीधी टक्कर होते-होते बची. हालांकि खुद को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो वाहन के चालक ने अपना संतुलन खो दिया और स्कॉर्पियो सड़क पर ही पलट गई. इस दुर्घटना में चालक को मामूली चोट आई है.
बारिश के मौसम में खादान की सड़क की स्थिति दयनीय
इस दुर्घटना से जुड़े मामले पर सांसद गीता कोडा़ ने कहा कि टीएसएलपीएल प्रबंधन आईबीएम की नियम का उल्लंघन करते हुए निरंतर कार्य कर रही है. इसके कारण से आये दिन खादान में वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. आज की दुर्घटना प्रबंधन की इसी नाकामी का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में उक्त कंपनी खादान की सड़क की स्थिति अत्यन्त खराब हो जाती है. वाहन चालक जब लौह अयस्क लेकर पहाड़ी से नीचे उतरते हैं तो वाहन का ब्रेक लेने पर स्किट कर वह अपना रास्ता बदल लेता है जिससे हमेशा दुर्घटना की बडी़ संभावना बनी रहती है. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात सिर्फ टीएसएलपीएल कंपनी ही नहीं बल्कि सेल की किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा और चिड़िया खादानों में भी हो रहा है. इस मामले को लेकर डीजीएमएस और आईबीएम के अधिकारी भी दोषी हैं. इस मामले को लेकर मैं सक्षम विभाग से शिकायत कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर इस समस्या का समाधान कराउंगी ताकि कंपनी प्रबंधनों की लापरवाही की वजह से हमारे चालकों व अन्य मजदूरों की जान नहीं जाये.
[wpse_comments_template]