Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र की सुरक्षा में चोर सेंध लगा रहे हैं. चोरों की नजर यहां के लोहा और कॉपर पर है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने संयंत्र के अंदर चोरी कर रहे दो युवकों को रंगेहाथ पकड़ा है. पकड़े गए राकेश ठाकुर एवं भरत कुमार के पास से संयंत्र के अंदर से चोरी की गई 45 किलो स्क्रैप कॉपर केबल बरामद किया गया है. जिसका मूल्य साढे 22 हजार रुपए है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-burglars-in-the-residential-area-of-bsl-colony-rammed-a-car-were-caught-in-cctv/47320/">बोकारो:
BSL कॉलोनी के रिहायशी इलाके चोरों ने उड़ाई कार, CCTV में कैद हुई वारदात
प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस
सीआईएसएफ के सहायक उप निरीक्षक शशिकांत पांडे की शिकायत पर सिटी पुलिस ने गुरुवार को दोनों के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया है. और पुलिस इस चोरी की घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://english.lagatar.in/dhanbad-corona-positive-over-45-years-will-not-get-home-isolation-facility-suitable/47482/">धनबाद:
45 वर्ष से अधिक के कोरोना पॉजिटिव को नहीं मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा -उपायुक्त
Leave a Comment