Search

रात 8 बजे के बाद दुकान बंद नहीं करने पर 4 दुकानदारों पर सिमडेगा एसडीएम ने की कार्रवाई

  • एसडीओ शेखर कुमार ने कहा, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Simdega : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख राज्य सरकार ने रात 8 आठ बजे के बाद सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. लेकिन फिर भी कई जिलों में शिकायत मिल रही है कि दुकानदार इन आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं. ठीक ऐसा ही मामला सिमडेगा जिले में देखने को मिला है.

सोमवार की रात को आठ बजे के बाद भी दुकान खुला रखने की सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) शेखर कुमार ने जिला मुख्यालय की दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में शहर की चार दुकान 8 बजे के बाद भी खुले मिले. जिस पर एसडीओ द्वारा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को दुकान बंद करने का निर्देश दिया गया. साथ ही इन दुकानदारों से अगले 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण करते हुए जवाब मांगा गया.

नियम संगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी

उन्होंने दुकानदारों से कहा कि अगर निर्धारित समय में स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया जाता है तो कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन नियम संगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा बनायी गयी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. ऐसा नहीं करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इन दुकानों को कराया गया बंद

कोरोना गाइडलाइन पालन नहीं करने वाले जुबली चौक स्थित कश्मीरी साड़ी सेल, बेला शृंगार स्टोर सहित राधा सेल और माही स्विट्स शामिल हैं.

Follow us on WhatsApp