Search

आतंकी निज्जर की हत्या के बाद कनाडा में दूसरी वारदात, खालिस्तानी गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके की गोली मारकर हत्या

NewDelhi : कनाडा में खालिस्तानी गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके की गोली मारकर हत्या किये जाने की खबर है. टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार रात गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके कनाडा में मार गिराया गया है. सूत्रों की मानें तो अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता के कारण उसकी हत्या की गयी है.                                                                                                     ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

 नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें दुन्नेके कनाडा में खालिस्तान आंदोलन की महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता था. सुक्खा ज्यादातर वसूली के मामलों में शामिल था. कॉन्ट्रेक्ट किलिंग की घटनाओं में भी उसका नाम आता था. वह NIA की वांटेड लिस्ट में शामिल था.

सुक्खा दुनेके जाली दस्तावेजों के आधार पर 2017 में कनाडा भाग गया था

जानकारी के अनुसार गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके जाली दस्तावेजों के आधार पर 2017 में पंजाब से कनाडा भाग गया था. खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद कनाड़ा में यह दूसरी बड़ी घटना कही जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके को कनाडा के विनिपिग में गोलियां मारी गयी हैं. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. रिपोर्ट्स के अनुसार गैंगवार के तहत सुक्खा की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. कहा जा रहा है कि कनाडा में बैठा सुक्खा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में दविंदर बंबीहा गैंग को फंडिंग कर रहा था.

 29 गैंगस्टर्स भारत से भागकर दूसरे देशों में शरण लिये हुए हैं

मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो पंजाब और उसके आसपास के इलाकों के लगभग 29 गैंगस्टर्स भारत से भागकर दूसरे देशों में शरण लिये हुए हैं. सबसे ज्यादा गैंगस्टर्स कनाडा की शरण में हैं. पंजाब के कई गैंगस्टर्स अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, मलेशिया, UAE, हांग-कांग, इटली-पुर्तगाल, इंडोनेशिया और जर्मनी में भी शरण लिये हुए हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp