Ranchi : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बुधवार को पोलिंग पार्टियों का सेकेंड व माइक्रो आर्ब्जवर का फर्स्ट रैन्डमाइजेशन किया गया. समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित उपायुक्त सभागार में निर्वाची पदाधिकारी 08-रांची संसदीय क्षेत्र राहुल कुमार सिन्हा की देखरेख में रैन्डमाइजेशन किया गया. इस दौरान सामान्य प्रेक्षक डीएस रमेश, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उपविकास आयुक्त, रांची दिनेश यादव, सहायक निर्वाची पदाधिकारी 63-विधानसभा क्षेत्र उत्कर्ष कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी 66-मांडर प्रदीप भगत, जिला सूचना पदाधिकारी राजीव रंजन, सहायक जिला सूचना पदाधिकारी रीमा कुजूर और अन्य संबधित पदाधिकारी-कर्मी उपस्थित थे. रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सिल्ली, हटिया, खिजरी, रांची, कांके, तमाड़ और मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियों और माइक्रो आब्जर्वर का रैन्डमाइजेशन किया गया. इसे भी पढ़ें -हाइकोर्ट">https://lagatar.in/the-high-court-asked-whether-there-was-an-appeal-against-the-acquitted-mp-mla-or-not/">हाइकोर्ट
ने पूछा- जो MP-MLA बरी हुए उनके खिलाफ अपील हुई या नहीं

पोलिंग पार्टियों का हुआ सेकेंड और माइक्रो आर्ब्जवर का फर्स्ट रैन्डमाइजेशन
