Search

सुरक्षाबलों ने 24 घंटों में बुरहान वानी के भाई सहित सात आतंकियों को ढेर कर दिया

NewDelhi : कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में दो अलग अलग अभियानों में सात आतंकियों को ढेर कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक दोनों जगहों पर  ऑपरेशन जारी था. खबरों के अनुसार मारे गये आतंकियों में  बुरहान वानी का ममेरा भाई काशिफ मीर भी शामिल है. हालात को देखते हुए कुछ जगहों पर इंटरनेट सर्विस को सस्पेंड किया गया है.

 सुरक्षाबलों को सुबह सूचना मिली थी कि त्राल के नौबुग इलाके में आतंकी छिपे हुए है. इस सूचना पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया. दोनों के शव कब्जे में लिये गये है.  अभी इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की सूचना है.  पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया है. जानकारी के अनुसार मारे गये आतंकियों में एजीएच कमांडर शाह भी शामिल है.

दो आतंकियों के मुठभेड़ स्थल के पास मस्जिद में छिपने की खबर मिली

इसके अलावा शोपियां में गुरुवार से जारी आपरेशन में आज सुबह दो और आतंकियों को ढेर कर दिया गया. इऑपरेशन में अभी तक पांच आतंकियों को मार गिराया गया है. गुरुवार शाम तक इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था. लेकिन रात होने के कारण ऑपरेशन को बंद कर दिया गया.  दो आतंकियोंके मुठभेड़ स्थल के पास मस्जिद में छिपने की खबर मिली.   

बताया गया कि सुरक्षाबल मस्जिद को नुकसान पहुंचाना नहीं चाहते थे. इसलिए सुबह एक आतंकी के भाई तथा इमाम से सरेंडर करने की अपील करवाई गयी. लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों की  नहीं मानी और फायरिंग शुरू कर दी. बाद में सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को मार गिराया,  

https://english.lagatar.in/rafael-deal-dassault-aviation-said-website-mediaparts-brokerage-claim-is-baseless/47620/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp