Ranchi : मेकॉन के पास स्थित साऊथ ऑफिस पाड़ा के निवासियों ने अपने कॉलोनी को महामारी से बचाने के लिए सेल्फ लॉकडाउन का निर्णय लिया हैं. कॉलोनी के लोग अपने घरों में कैद हो गये हैं. केवल कामकाजी लोग ही पूरी एहतियात के साथ बाहर निकल रहे हैं. इस दौरान कॉलोनी के घरों के दरवाजे बंद रहते हैं.
साउथ ऑफिस पाड़ा डोरंडा के संत जेवियर स्कूल के बगल से मेकॉन गेट तक जानेवाली मुख्य सड़क पर स्थित है. कॉलोनी में कई अपार्टमेंट हैं. पिछले सप्ताह में एक ही परिवार के कई सदस्य कोरोना संक्रमित हो गये थे. यहां तक की परिवार के तीन सदस्यों की मौत भी हो गई हैं. इस घटना के बाद कॉलोनी के लोगों में डर बैठ गया है.
कमेटी ने विचार विमर्श के बाद सेल्फ लॉकडाउन का निर्णय लिया
महामारी के इस भयावह स्वरूप को देखते हुए कॉलोनी वासियों और विभिन्न अपार्टमेंट कमेटी ने विचार विमर्श के बाद सेल्फ लॉकडाउन का निर्णय लिया. पिछले चार दिनों से यहां की मुख्य सड़क और आसपास स्थित सभी दुकानें बंद हैं.
केवल जरूरी दुकान ही खुली रहेगी
साउथ ऑफिस पाड़ा के एक दुकानदार ने बताया कि यहां स्वघोषित लॉकडाउन का पालन किया जा रहा हैं. केवल किराना और अन्य जरूरत की सामाग्रियों के लिए कुछ दुकानें सुबह और शाम को केवल दो घंटों के लिए खोली जा रही हैं. लोग पूरी एहतियात बरत रहे हैं.
शहर के कुछ संस्थानों ने भी लगाया सेल्फ लॉकडाउन
शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शहर के कुछ संस्थाओं ने सेल्फ लॉकडाउन का निर्णय लिया है. अपर बाजार संघ और शास्त्री मार्केट कमेटी ने भी महामारी से बचने के लिए एक सप्ताह तक के लिए कारोबार बंद करने का निर्णय लिया है.
कॉलोनी के लोगों ने बताया जरूरी
ओम प्रकाश जिनकी साउथ ऑफिस पाड़ा में दुकान हैं. उन्होने कहा कि यहां मेरी दुकान हैं. कॉलोनी में सेल्फ लॉकडाउन की घोषणा हुई है. इसका हमलोग कड़ाई से पालन कर रहें हैं. यहां केवल सुबह और शाम केवल दो घंटे के लिए दुकानें खोलता हूं. इस दौरान लोग जरूरी खरीददारी करते हैं.
मीता चक्रवर्ती ने कहा कि यहां हमलोग के द्वारा सेल्फ लॉकडाउन लगाया गया है. इसका सभी कॉलोनीवासी पालन कर रहे हैं. महामारी को काबू में करने के लिए यह जरूरी कदम है. ऐसे तरीकों से ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है.