LagatarDesk : CryptoCurrenCy को लेकर निवेशकों की चिंता बढ़ती ही जा रही है. Bitcoin में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. इसके अलावा Ethereum, Binance, Carrdano, Dogecoin, XRP और Polkadot समेत कई Crypto Currency में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि Bitcoin, Tether और USD Coin में हल्की खरीदारी देखी जा रही है. बता दें कि Crypto Currency का मार्केट कैप घटकर 1.44 लाख करोड़ डॉलर पर आ पहुंच गया है. 24 घंटे में मार्केट कैप में करीब 0.44 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में मार्केट का वॉल्युम 80.63 अरब डॉलर पर आ गया है.
बिटकॉइन की कीमतों में 5 फीसदी की गिरावट
बिटकॉइन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में इसकी कीमतों में 5 फीसदी की गिरावट देखी गयी है. इसकी कीमत 36,000 डॉलर पर देखी जा रही है. फिलहाल क्वाइनडेस्क पर Bitcoin की कीमत 34,434 डॉलर है. इसमें करीब 3.85 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में इसकी हिस्सेदारी करीब 44.89 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में Crypto Currency Bitcoin की अधिकतम कीमत 36,119.80 डॉलर और न्यूनतम कीमत 33,380.58 डॉलर रही.
इसे भी पढ़े : अपनी सुरक्षा के लिए रविंद्र गंझू ने बिछा रखा है लैंड माइंस, चपेट में आ रहे पुलिस और ग्रामीण
इथेरियम के दामों में भी आयी गिरावट
इथेरियम ब्लॉकचेन से लिंक ईथर के दाम में भी करीब 9 फीसदी की गिरावट आयी है. क्वाइनडेस्क पर इथेरियम के दाम रेट 2,126.86 डॉलर है. 24 घंटे में एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 2,276.16 डॉलर और न्यूनतम कीमत 2,044.42 डॉलर रही है.
तेजी से घट रही है Bitcoin की होल्डिंग
दुनिया के कई देशों में Bitcoin की होल्डिंग तेजी से घट रही है. ByteTree Asset Management के आंकड़े के अनुसार, अमेरिका और कनाडा के फंड्स में Bitcoin में भारी गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा 25 फरवरी से अबतक यूरोपियन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) में Bitcoin की होल्डिंग 7,82,558 घटी है. डॉलर में यह करीब 29 अरब होगी. Coindesk.Com की एक रिपोर्ट के अनुसार, तीन दिन में ही 15,000 Bitcoin की होल्डिंग घटी है.
इसे भी पढ़े : राम मंदिर जमीन खरीद विवाद: अयोध्या मेयर के भांजे ने 20 लाख में खरीद कर 2 करोड़ 50 लाख में बेची जमीन
Bitcoin की होल्डिंग क्यों हो रही है गिरावट
इस साल मई में Bitcoin की होल्डिंग में कुछ तेजी देखी गयी थी. मई के मीड में यह 8,15,000 के आसपास पहुंच गयी थी. अक्टूबर 2020 के बाद यह सबसे अधिक होल्डिंग थी. मई में जहां बिटकॉइन की होल्डिंग बढ़ी. वहीं दूसरी ओर इसकी कीमतों में भारी गिरावट देखी गयी. मई में बिटकॉइन की कीमत 58,000 डॉलर से लुढ़क कर 30,000 डॉलर के करीब पहुंच गया.
होल्डिंग में गिरावट के संकेत
एक्सपर्ट के अनुसार, यदि किसी करंसी की होल्डिंग बढ़ती है तो यह उसकी मजबूती की ओर इशारा करती है. इससे निवेशकों को मुनाफे होने की उम्मीद होती है. होल्डिंग घटने का संकेत ठीक इसके विपरीत माना जाता है.
इसे भी पढ़े : सिमडेगा : सांप के काटने से बच्ची की मौत, परिजन कराते रहे झाड़-फूंक, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल