Latehar : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में पैसा बोलता है विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. प्रसाद पासवान के निर्देशन में चिरंजीवी विशाल सोनी के निर्देशन में इस सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर डॉ. प्रसाद पासवान ने “पैसा बोलता है” पर व्याख्यान प्रस्तुत किया. उन्होंने रुपये के महत्व एवं बैंकों की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने अर्थशास्त्र के कई प्रसंगों का उल्लेख किया. कक्षा 12वीं के छात्र विशाल सोनी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पैसा के विभिन्न स्वरूपों पर प्रकाश डाला. प्रेजेंटेशन में कई वित्तीय जानकारी छात्रों को दिये. विद्यालय के शिक्षक रवि रंजन ने छात्रों द्वारा पूछे गये कई सवालों का रोचक ढंग से जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया. सेमिनार का संचालन सम्मेलन प्रभारी रवि प्रकाश ने किया. प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह ने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया और इस कार्यक्रम को छात्रों के लिए उपयोगी बताया.
इसे भी पढ़ें : शादी के स्टेज पर पोज देना पड़ा महंगा, दुल्हन के हाथ में फटा गन, देखें डरावनी घटना का वीडियो
Leave a Reply